Menu
blogid : 6100 postid : 121

मिथिलांचल के अहिल्यास्थान

Saroj Chaudhary
Saroj Chaudhary
  • 165 Posts
  • 30 Comments

अब मिथिलांचल के अहिल्या स्थान को भी बक्सर ले जाने की साजिश रच रही है राज्य पर्यटन विभाग. जग जाहिर है कि भगवान श्री राम ने अयोध्या से जनकपुर जाने के क्रम में, पति महर्षि गौतम के श्राप से पत्थर बनी अहिल्या का उद्धार किया था. जो स्थान मिथिलांचल के ह्रदय स्थली दरभंगा के जाले-कमतौल में है, तो फिर राज्य पर्यटन विभाग किस साजिश के तहत अपने वेबसाइट में दरभंगा अहिल्या स्थान के साथ बक्सर के अहिरौली का नाम जोड़ दिया है. नतीजतन अहिल्या उद्धार स्थल को देखने के लिए बिहार आने वाले कई पर्यटक अहिल्या स्थान से, तो कई अहिरौली से लौट जाते हैं. राज्य पर्यटन विभाग को जल्द से जल्द इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए अपने वेबसाइट से बक्सर के अहिरौली को हटा देना चाहिए ताकि पर्यटक कन्फ्यूज न हो सके. यह राज्य के हित में होगा नहीं तो मजबूर होकर मिथिलांचल वासी उग्र आन्दोलन करने को विवश हो जायेंगे.

सरोज चौधरी
संस्थापक, अध्यक्ष
मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply