Menu
blogid : 6100 postid : 138

वर्तमान और इतिहास

Saroj Chaudhary
Saroj Chaudhary
  • 165 Posts
  • 30 Comments

“विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं.”

वर्तमान ही इतिहास बनता है. कुछ लोग वर्तमान में किए गए अपने अच्छे कार्यों के लिए इतिहास के सुनहरे पन्नों पर याद किये जाते रहते हैं, तो कुछ लोग बुरे कार्यों के लिए. कुछ लोग किसी अच्छे कार्यों में सहयोग के लिए याद किये जाते हैं, तो कुछ लोग असहयोग के लिए. हम जो कुछ कर रहें हैं वो भी इतिहास के पन्नों में दर्ज होता जा रहा है. हमारे आने वाले नए पीढ़ी इतिहास के उन सुनहरे पन्नों को उलटकर जरूर पढेंगे. इसलिए हम सबों का यह प्रयास होना चाहिए कि हम सब भी इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम अच्छे कार्यों में सहयोग के लिए दर्ज करवाएं, ताकि हमारे नए पीढ़ी हमारे आदर्शों को अपने जीवन में अपना कर अपने आपको गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर सके. यह हम सबों का परम कर्तव्य है.

कारवां जब निकलती है, जो साथ होते हैं, आगे बढ़ जाते हैं,
जो रूक जाते हैं, वहीँ पे छूट जाते हैं.

इसीलिए कारवां में शामिल होकर इस ऐतिहासिक कार्य में अपना सकारात्मक सहयोग दीजिए. अलग मिथिलांचल राज्य के गठन में आपके सहयोग की जरूरत है, क्योंकि आप सब ही मिथिलांचल की ताकत है.

सरोज चौधरी
संस्थापक, अध्यक्ष
मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply