Menu
blogid : 6100 postid : 604079

हमें युवा भारत बनाना होगा

Saroj Chaudhary
Saroj Chaudhary
  • 165 Posts
  • 30 Comments

लक्ष्य कोई बड़ा नहीं।
जीता वही, जो डरा नहीं।।
हारा वही, जो लड़ा नहीं।।।

युवाओं के देश को चाहिए युवा नेतृत्व. इसी बात को ध्यान में रखकर “मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा” आगामी लोकसभा चुनाव में सौ फ़ीसदी युवाओं को ही टिकट देगी. “मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा” का युवा टीम ही देश को सही दिशा दे सकता है. वर्तमानं में जितने भी राजनीतिक दल हैं सभी अपने-अपने नीतियों और सिद्धांतों से भटके हुए हैं. ये राजनीतिक दल देश को सही दिशा और नेतृत्व देने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं. जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कभी भी समाज और देश का भला नहीं कर सकते. हमें देश के एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को मजबूत करना होगा. वर्तमान केंद्र सरकार देश के अन्दर और बाहर दोनों मोर्चों पर विफल साबित हो रही है. एक तरफ देश की आम जनता महंगाई, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार, जातिवाद और असमानता जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान और चीन जैसे गलत मानसिकता वाले देश हमारे देश के अन्दर घुस कर हमारी ओर आँखें तरेर कर न सिर्फ देखने लगता है, बल्कि मौका पाकर हमारा नुकसान पहुंचाने का भी जुर्रत कर बैठता है. ऐसी परिस्थिति में इन समस्याओं से निपटने के लिए बेहतर रणनीति बनाने की जरूरत है ताकि दुश्मन देशों को ठोस, निर्णायक और माकूल जवाब दिया जा सके. परन्तु वर्त्तमान केंद्र सरकार बेहतर रणनीति बनाने में विफल साबित हो रही है. ऐसे में एक बार फिर देश को युवा नेतृत्व की जरूरत है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास युवाओं की बहुत विशाल शक्ति है. युवा शक्ति को सत्ता में भागीदार बना कर हम पूर्ण शिक्षित एवं पूर्ण विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं. इतिहास गवाह है, जब-जब हमने युवाओं पर भरोसा किया है, तब-तब युवाओं ने भी देश को आगे बढ़ाने में अपना सकारात्मक और रचनात्मक योगदान देकर देश का मान बढाया है.

युवाओं को सत्ता में लाना होगा।
हमें, युवा भारत बनाना होगा।।

हम जाति-धर्म में नहीं बटेंगे
पीड़ित मानवता की सेवा करेंगे.

सरोज चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply