Menu
blogid : 6100 postid : 857815

बिलकुल ही असंतोषजनक, असंतुलित, दिशाहीन, सशंकित एवं घोर निराशाजनक है यह केंद्र सरकार का रेल बजट

Saroj Chaudhary
Saroj Chaudhary
  • 165 Posts
  • 30 Comments

बिलकुल ही असंतोषजनक, असंतुलित, दिशाहीन, सशंकित एवं घोर निराशाजनक है यह केंद्र सरकार का रेल बजट। इस रेल बजट में रेल यात्रियों के असुविधाओं को नजरअंदाज किया गया है। मोदी सरकार से आमजनों को जो उम्मीदें थीं उस पर खड़ा नहीं उतर पा रही है यह सरकार। रेल यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के नाम पर रेल किराये में भारी बढ़ोत्तरी की गई थी। परन्तु आजतक आमजनों को वह सुविधा नहीं मिल पायी है जिसकी उन्हें वर्तमान केंद्र सरकार से उम्मीदें थीं। मालभाड़े में किये गए बढ़ोत्तरी से आमजनों पर एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।

इस रेल बजट में एक भी नई रेलगाड़ी नहीं दी गई है जो न सिर्फ हैरान कर देने वाली पहलु है बल्कि घोर आश्चर्यजनक भी है। आशा है आगामी आम बजट में मोदी सरकार आमजनों को महंगाई से मुक्ति दिलाकर अच्छे दिन लाने के अपने वादे को पूरे करेगी।

सरोज चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply